कलाकार डोगर टुडू रायगंज में रक्तदान किया..
कल्याणी ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज की पहल पर उत्तरी बंगाल के रायगंज में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आदिवासी टीवी के ब्रांड एंबेसडर और संताली संगीत जगत के जाने-माने कलाकार डगर टुडू ने वहां रक्तदान किया। डगर टुडू के रक्तदान की खबर से उनके अनुयायियों में खलबली मच गई।